Article

संदेशखाली में हुई सीबीआई की छापेमारी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग पहुँची तृणमूल कांग्रेस

 27 Apr 2024

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सीबीआई की छापेमारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई है। तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत में कहा कि चुनाव के समय राज्य सरकार को बिना नोटिस दिए छापेमारी करना कानून का उल्लंघन हैं। तृणमूल कांग्रेस ने ये आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की छवि खराब करने के लिए संदेशखाली में छापेमारी की गई। पार्टी ने कहा कि सीबीआई ने बीजेपी के कहने पर चुनाव के दिन छापेमारी की। दरअसल पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सीबीआई ने शुक्रवार को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी।


शिकायत में क्या लिखा

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी गयी अपनी  शिकायत में कहा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार का विषय है। फिर भी सीबीआई ने छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार और राज्य पुलिस को कोई नोटिस जारी नहीं किया। इसके अलावा, अगर सीबीआई को वास्तव में लगता था कि ऐसी छापेमारी के दौरान एक बम दस्ते की आवश्यकता थी, तो राज्य पुलिस के पास भी बम दस्ता है जो पूरे ऑपरेशन में सहायता कर सकता था, लेकिन हमसे मदद के लिए नहीं कहा गया। तृणमूल कांग्रेस ने लिखा कि राज्य पुलिस को इस छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन मीडिया को जानकारी किसने दी कि वह छापेमारी वाले स्थान पर पहले से ही पहुंच गया।


छवि ख़राब करने को छापेमारी

तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत में कहा है  कि बीजेपी ने जानबूझ कर उसी दिन छापेमारी करवाई जिस दिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में वोट पड़ रहे थे। वोटिंग के दिन ही सीबीआई की रेड इस ओर इशारा करती है कि ये लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने और हमारी छवि को ख़राब दिखाने के लिए छापेमारी की गई।


छापेमारी के दौरान क्या मिला 

 सीबीआई की टीम ने संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक विदेशी पिस्टल, भारतीय रिवाल्वर, पुलिस रिवॉल्वर, देशी पिस्टल, 120 एमएम की नौ गोलियां, 45 कैलिबर की 50 कारतूस, 380 के 50 कारतूस और 32 बोर के 8 कारतूस बरामद हुए।


क्या है पूरा मामला 

 पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले एक साल से ही हिंसा जारी है। दरअसल, गांव की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख  पर यौन शोषण और जमीन कब्ज़ा करने के आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शाहजहां शेख राशन घोटाले और ईडी टीम पर हुए हमले में का आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया था।